अकोला के शास्त्री स्टेडियम मनाया महाराष्ट्र दिवस समारोह

अकोला के शास्त्री स्टेडियम मनाया महाराष्ट्र दिवस समारोह

अकोला - विभिन्न सेनाओं का भव्य जुलूस, आसमान में गूंजती राष्ट्रगान और राष्ट्रगान 'जय जय महाराष्ट्र माजा' की धुन, महाराष्ट्र की वीरांगनाओं, वीरांगनाओं और कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आज यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जश्न मनाया गया। 

प्रारंभ में कलेक्टर अजीत कुंभार ने ध्वजारोहण किया।  इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं राज्यगान प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा संयुक्त महाराष्ट्र के निर्माण हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन किया गया। 

जिला.  डब्ल्यू  अध्यक्ष संगीता अधाऊ, जिला.  डब्ल्यू  मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.  वैष्णवी, पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, उपजिला चुनाव अधिकारी महेश पारडेकर, निवासी उप कलेक्टर विजय पाटिल, अनिल माचेवाड, जिला योजना अधिकारी गिरीश शास्त्री, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल चिंचोले और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अकोला के शास्त्री स्टेडियम मनाया महाराष्ट्र दिवस समारोह

समारोह में महाराष्ट्र के उन वीर सपूतों के परिवार, माताएं और पत्नियां उपस्थित थीं जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उनकी बहादुरी का जश्न मनाया। कलेक्टर कुंभार ने उनसे मुलाकात की और बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर ने खुली जीप में घूमकर टीमों का अवलोकन किया।  उसके बाद जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, महिला पुलिस, होम गार्ड बल, फायर ब्रिगेड आदि की टीमें पहुंचीं.  परेड कमांडर गणेश जुमनक, द्वितीय परेड कमांडर गोविंद साबले, पीएसआई संदीप बालोदे, नीता दमधर, चतर सिंह सोलंके, विजय सिंह डाबेराव और नीलेश गाडगे ने विभिन्न टीमों का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक से सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।  

अकोला के शास्त्री स्टेडियम मनाया महाराष्ट्र दिवस समारोह

पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, सुनील पवार, काजी मोहम्मद फजलुर रहमान, विनय जाधव, अनिल टोपकर, सतीश फोकमारे, ज्ञानेश्वर सायराइज, ए.  इस अवसर पर फईम शेख चांद, सुनील राऊत, मंगेश महल्ले, विलास बंकवार, साजिद खालिक अब्दुल आदि को सम्मानित किया गया।  आदर्श तलाठी पुरस्कार विजेता रविशंकर पाली को भी सम्मानित किया गया।  भव्य समारोह का संचालन नीलेश गाडगे ने किया.


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close