अकोला में पहली बार विदर्भ स्तरीय मूक-बधिर (विकलांग) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन... विदर्भ की 14 दिव्यांग टीमें लेंगी हिस्सा....

अकोला में पहली बार विदर्भ स्तरीय मूक-बधिर (विकलांग) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन... विदर्भ की 14 दिव्यांग टीमें लेंगी हिस्सा....

अकोला - मूक-बधिर (विकलांग) वर्ग के अव्यक्त गुणों को सामने लाने, मैदानी खेलों में रुचि पैदा करने, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य देने के हेतु अकोला में पहली बार विदर्भ स्तरीय मूक-बधिर (विकलांग) टी- 20  क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। विदर्भ में आयोजित किया गया है। 

जिसमें मुक बधिर (दिव्यांग) की नामचीन 14 टिमे  हिस्सा लेंगी इस प्रकार की जानकारी अकोला जिला मित्र मंडल के मनोज महाजन द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में की गई। 

स्पर्धा का उद्घाटन 10 फरवरी को होगा जिसका समापन 11 फरवरी को किया जाएगा यह सभी स्पर्धा अकोला के पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ के मैदान नंबर एक दो में होगी दो दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग स्पर्धा का उद्घाटन यह 10 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा जिसमेंनागपुर शहर और ग्रामीण, अमरावती शहर और ग्रामीण, अकोला सहित विदर्भ के अधिकांश जिलों से कुल 14 टीमें और 250 प्रतियोगी भाग लेंगे।

अकोला में पहली बार विदर्भ स्तरीय मूक-बधिर (विकलांग) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन... विदर्भ की 14 दिव्यांग टीमें लेंगी हिस्सा....
इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला पुरस्कार 33333 रुपये, दूसरा पुरस्कार 22222 रुपये और तीसरा पुरस्कार 11111 रुपये है।  

इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 1111 रुपये, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 1111 रुपये और मैन ऑफ द सीरीज को 1555 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।  प्रत्येक भाग लेने वाली टीम को निःशुल्क टोपी और टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और सभी खिलाड़ियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था कृषि विश्वविद्यालय के शेतकरी भवन में की गई है।  इस अवसर पर बताया गया कि बधिर (विकलांग) क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार 10 फरवरी को सुबह 10 बजे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

इस अभिनव मूक बधिर (विकलांग) स्पर्धा में सौभाग्य होने के लिए मुक बधिर (दिव्यांग)  मधुर खंडेलवाल 7744067915 अमोल देशमुख 7875862965 से संपर्क कर या वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क करें। आयोजकों की ओर से ऐसी अपील की गयी है।  

अकोला में पहली बार विदर्भ स्तरीय मूक-बधिर (विकलांग) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन... विदर्भ की 14 दिव्यांग टीमें लेंगी हिस्सा....
इस पत्रकार परिषद में आयोजक पंकज जायले, पूर्व नगर सेवक मंगेश काले, अमोल देशमुख, गुणवंत महल्ले, अभय मुले, मधुर खंडेलवाल, मिलिंद गोहरकर, अश्विन कट्टा, अभय आगरकर, किशोर देशमुख, प्रणय बाबर, मिलिंद गोतरकर, जयदीप ढोले, अमय आगरकर समेत मूक-बधिर (दिव्यांग)  पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close