अकोला शहर में साहूकारों के खिलाफ 9 दलों द्वारा की गई छापेमारी... अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त...

अकोला - महाराष्ट्र साहूकार (नियमन) अधिनियम 2014 की धारा 16 के अनुसार, अवैध साहूकारों के खिलाफ कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के अनुसार उप रजिस्ट्रार, सहकारी संस्था तहसील अकोला को प्राप्त शिकायतो के आधार पर जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, अकोला,   जिला उप पंजीयक, सहकारी संस्था,  जिला विशेष लेखापरीक्षक वर्ग-1, सहकारी संस्था, अकोला के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग की कुल 9 छापामार टीमों द्वारा अकोला शहर क्षेत्र में सर्चिंग का कार्य पूर्ण किया गया जिसमें उक्त कार्यवाही में बिसार रसीद-18, मूल+ फोटोकॉपी खरेदी खत -61, अनुबंध-13, रसीदें, खाली चेक-23, लिखित चेक-29, रद्द किए गए चेक-6, उधार रसीद-1, लायकी दाखिला -1, कोरे लेटर हेड -1, पंजीयन की हुई डायरी -9, ताबा रसीद और भुगतान रसीद-6, वाहन बिक्री रसीद-1, वाहन बिक्री रशीद-1 आरसी कार्ड शिकायतकर्ता इनके संबंधित दस्तावेज की  फोटोकॉपी प्राप्त हुई।
छापेमारी में जब्त दस्तावेजों के सत्यापन के साथ ही प्राप्त शिकायत के अनुसार जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।
उक्त मामले में टीम लीडर के रूप में अभय कुमार कटके, सहायक रजिस्ट्रार (प्रशासन), ए . एम.  भाकरे,  मनसुटे,  एस .डी. नरवाड़े,वाय. पी.  लोटे,डी. डब्ल्यू . सिरसाट,  एस.  एस.खान, आर.  आर.  विटनकर,  ए.ए.  मनवर  तथा में फिरता पथक दल में   ज्योति रूपलालजी मल्लिये, उप रजिस्ट्रार, सहकारी संस्था, तहसील अकोला और  सहकारिता अधिकारी ग्रेड-2 भारस्कर ने भाग लिया।  
उक्त कार्यवाही में लेखापरीक्षा विभाग, समूह सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति कर्मचारी, मत्स्य पालन विभाग, जिला सैनीक कार्यालय, पत्र संस्था कर्मचारी शामिल थे जिसमें सहायक/पंच के रूप में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए थे। इन सभी छापेमारी को देखकर अवध सहकारी करने वालों के पैरों तले की जमीन की शक्ति नजर आ रही है सामने देखना है कि अब कौन से अवध साहूकार पर यह कानूनी बिजली गिरती है यह देखना रोचक होगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close