खेलो इंडिया खेलों बॉक्सिंग मे महाराष्ट्र को मिले दो पदक... अकोला के शाश्वत तिवारी व गौरव चव्हाण का समावेश....

तमिलनाडु - तमिलनाडु के चेन्नई में में आयोजित खेलो इंडिया खेलो यूथ बॉक्सिंग गेम में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अकोला के दो खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो पदों को पर अपना कब्जा जमाया जिसमें अकोला क्रीडा प्रबोधिनी के खिलाड़ी शाश्वत तिवारी ने 56 किलो वजन गुट में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर कास्य पदक अपना कब्जा जमाया वहीं 63 किलो वजन गुट में गौरव चौहान ने पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया । 
स्पर्धा में अ‌कोला कीड़ा प्रबोधनी के 05 बाक्सर व एक कोच ने महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व किया। टीम में राष्ट्रीय चैम्पियन तन्मय कलंत्रे,  रेहान शाह, का समावेश था जिसमें टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में विजय डोबाले व गजानन कबीर ने काम सम्भाला ।
सभी बाक्सर स्थानिय वसंत देसाई स्टेडीयम में राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शन तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी सतीशचंद्र भट व सहयोगी प्रशिक्षको का मार्गदर्शन  मे प्रशिक्षण ले रहे है। खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर खेल जगत से उनकी सराहना की जा रही है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close