नीमा अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त आयोजित निदान शिविर का नागरिक लाभ लें

                नीमा अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त आयोजित निदान शिविर का नागरिक लाभ लें

                        डॉ आनंद चतुर्वेदी

 अकोला - वर्तमान तनावग्रस्त जीवन शैली, अशुद्ध खानपान, विरुद्ध आहार और कोरोना जैसी महामारी के दुष्परिणामों के चलते आजकल नौजवानों में भी हार्टअटैक का अधिक प्रमाण दिखाई दे रहा है इन सभी बातों को देखते हुए सभी वयस्क नागरिकों के लिए जरूरी हो जाता है कि वह अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं अकोला  नीमा शाखा द्वारा  नीमा अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त भव्य प्रौढ़ व्यक्ति तपासणी शिविर का आयोजन स्थानीय रा तो आयुर्वेद महाविद्यालय केड़िया प्लाॅट में किया गया है।

शिविर दिनांक 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक हर रोज सुबह 7:00 से 9:00 तक आयोजित किया है अब तक शिविर में तकरीबन 200 लोगों ने इसका लाभ लिया है शिविर में 35 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर कार्डियोग्राम (ईसीजी) खून की जांच जिसमें सीबीसी सिरम केलोस्ट्रोल  और ब्लड शुगर की जांच की जाती है वही नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा दांत की जांच की जाती है गुदरोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध है।  

नीमा अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त आयोजित निदान शिविर का नागरिक लाभ लें

ब्रिदो मीटर द्वारा अस्थमा रोगियों की जांच कर साथ ही शहर के नामांकित फिजीशियन द्वारा उन रिपोर्ट पर अपनी राय दी जाती है और यह मात्र  ₹350 में शिविर में उपलब्ध है आवश्यकतानुसार एक्स-रे सोनोग्राफी सिटी स्कैन, रक्त की अन्य जांच नाम मात्र शुल्क में उपलब्ध है।

ऐसी जानकारी  नीमा अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता द्वारा दी गई आयोजन समिति के डॉ आशुतोष कुलकर्णी डॉ दिनेश राठी डॉ आनंद चतुर्वेदी डॉ अशोक कोळंबे, डॉक्टर मनोहर गुंडे, डॉ केशव महाशब्दे डॉ ज्योति कोकाटे डॉ अरविंद गुप्ता डॉक्टर श्रीपाद पुशेगांवकर डॉ कविता राठी डॉक्टर वर्षा बडगूजर डॉ सीमा वाकचवरे द्वारा सभी नागरिक इसका लाभ लें ऐसा आवाहन किया गया है ।

शिविर हेतु आप अपने निकट के डॉक्टर के पास नाम दर्ज करा सकते हैं या सीधे बिना कुछ खाये पिये शिविर स्थल पर नोदणी करा  सकते है ऐसी जानकारी डॉक्टर ओळंबे पाटिल द्वारा दी गई।

     आज जीपी अध्यक्ष डॉक्टर सुनील बिहाड़े, डॉ जुगल चितलांगे डॉक्टर पीयूष मथारिया डॉ आशीष चांडक ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वर्षा नेमाड़े डॉक्टर साक्षी नानोटी ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवी एलानी डॉ रवि अलीमचंदानी ,डॉ रमेश वेले डॉ संजय तोषनीवाल ,आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close