रमजान ईद के चलते शांतता समिति की सभा का आयोजन....

रमजान ईद के चलते शांतता समिति की सभा का आयोजन....
अकोला - मुस्लिम धर्मियों का सबसे बडा माने जाने वाला त्यौहार ईद उल फितर यानी रमजान ईद है। जिसके चलते अमन व शांति बनाये रखने हेतु रामदासपेठ पुलिस थाना की हद मे आनेवाली ताजनापेठ पुलिस चौकी में शांतता समिति  सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया था

उपस्थित सभी सदस्य यह त्यौहार बढ़े ही उत्साह के  साथ व अमन और शांति के साथ मनाया जाएगा जिसमे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  निकाला जाने वाला निशान यह शांतिपूर्वक निकाला जाएगा ऐसी जानकारी भी निशाना कमिटी के सदस्यों द्वारा दी गयी।निशान निकाले जाने वाले रूट पर सभी प्रकार का पुलिस बंदोबस्त रखे जाने की जानकारी दी रामदासपेठ पुलिस थाना के थानेदार मनोज बहूरे इनके द्वारा की गई।

रमजान ईद के चलते शांतता समिति की सभा का आयोजन....

इस अवसर पर हाजी मुद्दाम खान शकूर खान लोधी बुढन गाडेकर, माजी नगरसेवक मोहम्मद इरफान कुरैशी ,मो फारुख,सामाजिक कार्यकर्ता मोइन खान ,जावेद तेली अशफाक खान, अशपाक खान, आकीब खान, असलम खान, मुस्तकीम खान, दिलशाद खान, इफ्तिखार अहमद, कासम खान, आदि शब्द अनेक  शांतता समिति सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close