त्यौहार को देखते हुए पुलिस हुई अलर्ट मोड पर...

त्यौहार को देखते हुए पुलिस हुई अलर्ट मोड पर...
अकोला - जिला समेत शहर मे अमन व शांती रहे व सभी नागरिक यह अपने अपने त्यौहार यह हर्षोल्लास से मनाये इसके लिए पुलिस यह हमेशा सतर्कता पुर्वक अपना फर्ज निभाती है।
परंतु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा दो समाज मे तेढ निर्माण करने का कार्य करते है। इसी को मद्देनजर हुए आनेवाले होली, शब -ए- बारात, १४ अप्रैल जैसे त्यौहार रो को देखते हुए शहर के रामदास पेठ पुलिस थाने मे शांतता समिति सदस्यों की सभा का आयोजन यह थानेदार किशोर शेलके द्वारा किया गया था।
त्यौहार को देखते हुए पुलिस हुई अलर्ट मोड पर...
इस अवसर पर शांतता  समिती सदस्य हाजी मुदाम खान,मनिष हिवराले,माजी उपमहापौर राजेंद्र गिरी, माजी नगरसेवक मो. इरफान, सागर शेगोकार, बुढन गाडेकर, हरिभाऊ काले, महेन्द्र, डोंगरे, जावेद तेली, कैलाश रणपिसे, शकुर खान लोधी, अँड देवाशिष काकड,धम्मपाल मेश्राम, संजय हिरानंदाणी, मनोहर लाल मल्होत्रा, दिलीप खत्री के साथ खुफिया विभाग के किरण मुलतकर, गजानन देशमुख आदीसह शांतता समिति सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close