अकोला सुन्नी दारुलकज़ा एवं बैतुलमाल का आयोजन 10 नव युगल बंधे निकाह के पवित्र बंधन में

अकोला सुन्नी दारुलकज़ा एवं बैतुलमाल का आयोजन 10 नव युगल बंधे निकाह के पवित्र बंधन में
अकोला : स्थानीय रामदास पेठ पुलिस स्टेशन स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद सभागृह में अकोला सुन्नी दारुलकज़ा तथा बैतुलमाल सोसाइटी की ओर से रविवार, 12 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। 

जिसमें 10 युगलों का निकाह हुआ। सामूहिक दुआ में दूल्हा-दुल्हनों को उनके वैवाहिक जीवन में खुशहाल रहने की दुआ दी गई। 

निकाह के बाद समारोह में शामिल दूल्हा-दुल्हनों सहित उनके करीबी रिश्तेदारों एवं हित चिंतकों ने लजीज पकवान का लुत्फ उठाया.निकाह का खुतबा मुफ्ती-ए-अकोला मौलाना गुलाम मुस्तफा ने पढ़ा। सामूहिक दुआ सैयद जकीमियां नक्शबंदी ने की। 

अकोला सुन्नी दारुलकज़ा एवं बैतुलमाल का आयोजन 10 नव युगल बंधे निकाह के पवित्र बंधन में
निकाह की कार्यवाही में वकील हाफिज अयूब जमाली और गवाहों की भूमिका मौलाना डॉ.अफरोज आलम एवं मौलाना मोहम्मद यूनुस रजा ने निभाई।

इस अवसर पर मंच पर मौलाना शाहनवाज जुल्फिकारी,हाफिज कारी मसूद अहमद,मुफ्ती गुफरान गाजी,मौलाना मोहम्मद अरशद,हाफिज मोहम्मद नजीर, मौलाना मोहम्मद फिरोज, मौलाना सैयद सुलतान,मौलाना इस्लामुद्दीन,मुफ्ती मोहम्मद सुहेल,काजी फैजानुद्दीन, मौलाना अब्दुल वहीद,मौलाना मोहम्मद रियाज,मौलाना मोहम्मद अंसार,मौलाना आफताब रजा,मौलाना बदरुद्दीन,कारी आफताब रजा, मौलाना सलाहुद्दीन मंच पर उपस्थित थे।

इनके अलावा समारोह में अलहाज मेहमूद खान उर्फ मुदाम भाई, पूर्व पार्षद शेख फरीद पहलवान, सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल भाई टी.वी.वाले भी शामिल थे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन अलहाज शम्स तबरेज खान ने किया। 

अकोला सुन्नी दारुलकज़ा एवं बैतुलमाल का आयोजन 10 नव युगल बंधे निकाह के पवित्र बंधन में
समारोह को सफल करने के लिए बैतुलमाल सुन्नी दारुलकजा एवं सोसाइटी के हाजी फारुक खान,हाजी अयूब रब्बानी,हाजी अब्दुल कुद्दूस, अब्दुल सलीम भाई राहत मेडिकलवाले,इमरान चव्हाण, सलीम भाई थड्डी,अब्दुल सादिक खान,रकीब खान, मुश्ताक खान के अलावा केजीएन महिला ग्रुप, केजीएन लोधी महिला ग्रुप, मेमन महिला ग्रुप,मां नूर फातेमा अरबी मदरसा की पदाधिकारी एवं सदस्यों ने परिश्रम किया।

आयोजकों की ओर से नव दम्पतियों को जरूरी गृह- उपयोगी सामग्री तोहफे में दी गई. इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में सक्रिय योगदान करने वालों का सत्कार किया गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close