10 घंटे के भितर ए.टी.एम फोडऩेवाले चढे पुलिस के हत्थे...

10 घंटे के भितर ए.टी.एम फोडऩेवाले चढे पुलिस के हत्थे...

अकोला - मुर्तिजापुर शहर के कारंजा बाइपास मे अज्ञात चोरों द्वारा ए. टी. एम.  तोड़कर रुपये लूटने का प्रयास किया था जिसका भंडाफोड़ स्थानीय अपराध शाखा को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा अकोला के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और अपने जांच दल के  गोपाल जाधव और उनकी टीम के अधिकारियों को उक्त अपराध में आरोपियों की पहचान करने और उन्हें लाने का निर्देश दिया। 

जिसके चलते चिखली  गेट मुर्तिजापुर निवासी 28 वर्षीय रूपेश श्रीकृष्ण काले को हिरासत में लिया गया और अपराध के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपराध करना कबूल कर लिया और अपराध के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक श संदीप घुगे अकोला व  अप्पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका राउत मैडम, पुलिस निरीक्षक  गोपाल जाधव, संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में, ए.  एस आय   दशरथ बोरकर,  गणेश पांडे, उदय शुक्ला, गोकुल चव्हाण, लीलाधर खंडारे, राहुल गायकवाड़ द्वारा की गयी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close