बॉक्सिंग में अकोला की बेटी सुहानी बोराडे देश में पहली.... भारतीय टीम मे अपनी जगह बनाने रही सफल....

बॉक्सिंग में अकोला की बेटी  सुहानी बोराडे  देश में पहली....  भारतीय टीम मे अपनी जगह बनाने  रही सफल....
अकोला - नँशनल बाँक्सिंग एकेडमी रोहतक हरियाना भारतीय खेल प्राधीकरण (SAI)व बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सयुक्त विद्यमान में आयोजित २ जूनियर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में हरियाणा, पंजाव मनिपुर दिल्ली के बॉक्सरों को अपना दम कम दिखाते हुए पराजित कर देश में नंबर वन का स्थान हासिल करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुई। 

बता दे कि सुहानी यह स्थानिय वसंत देसाई स्टेडीयम अनिवासी क्रीडा प्रबोधनी की बॉक्सर है और उसने इसके पहले  महाराष्ट्रा को स्वर्ण पदक दिलाया कई राष्ट्रीय व राज्य स्पर्धाओं में स्वर्ण व कई पदक कम उम्र में अकोला व महाराष्ट्रा को दिला चुकीहै।साथ ही पश्चिम भारत बाक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण, राज्य स्तरिय शालेय स्वर्ण पदक सब-जुनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में कास्य पदक व अब स्वर्ण पदक के साथ भारतीय टीम मे अपनी जगह बनाने में सफल हुई।

सुहानी यह स्थानिय वसंत देसाई स्टेडीयम मे बाक्सिंग कोच सतीशचंन्द्र भट व सहयोगी प्रशिक्षके के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उसकी इस शानदार सफलता

अकोला जिला  प्रशासन, महाराष्ट्र क्रीडा विभाग व क्रिडा प्रेमीयो ने खुशी जाहिर की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close