आरोग्य दूत आशीष सावले हुए सम्मानित...

आरोग्य दूत आशीष सावले हुए सम्मानित.....
अकोला - शिवाजीनगर शिव जयंती उत्सव समिति ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 350वीं जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किये थे।

जिसमे  शिवाजीनगर क्षेत्र के तुलजाभवानी मंदिर क्षेत्र में निःशुल्क भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।  इसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों, नर्सों को सम्मानित किया गया।  

जिला सर्जन डॉ. तरंगतुशार वारे ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले धैर्यवान कार्यकर्ता आशीष सावले को शिव पिंड की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

बता दे की मरीज की देखभाल करने वाले आशीष सावले ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती होने से लेकर छुट्टी तक सेवाएं प्रदान की गईं।  

समय-समय पर डॉक्टर से संपर्क कर उनसे चर्चा कर उनका इलाज करें।  ऐसे विविध कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन दारवा के उपविभागीय अधिकारी प्रो.  संजय खडसे जिला, सर्जन डॉ. तरंगतुशार वारे, पुराने शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नितिन लेवलकर, डॉ.  अशोक ओलंबे, शिव जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष अजय गरड, महाराष्ट्र राज्य अस्पताल कर्मचारी एवं श्रमिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विजय गावंडे, हरीश बुंदेले, योगेश चोपड़े, ललित भगत, शुभम गरड, निखिल नाडे, तुषार नागलकर, सचिन नंदाने, प्रशांत मानसुते, अस्पताल कर्मी आशीष तायडे आदि उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close