अवैध डीजल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश... भारी मात्रा में डीजल का जखीरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार ...

                   अवैध डीजल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश... भारी मात्रा में डीजल का जखीरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार ...
अकोला - उरल पुलिस थाना की हद मे आनेवाले गायगांव में पुलिस थाने द्वारा अवैध रूप से डीजल बेचने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय अपराध शाखा अकोला की एक टीम ने गाइगांव येथिल एच.पी।  

आरोपियों के नाम 1) प्रशांत भीमराव माली उम्र 36 साल तेल डिपो के सड़क किनारे कार खड़ी कर उसमें अवैध रूप से डीजल बेचते हुए।  भाकराबाद  बालापुर जिला।  अकोला 2) सुनील यशवंत आगरकर उम्र 43 साल रेस.  गायगांव  बालापुर जिला।  अकोला है टाटा इंडिगो की कार नं.  एम।  एच।  30 पी।  3356 जिसमें कुल 560 लीटर किमी प्लास्टिक के डिब्बे में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से डीजल के 14 कैमर भरे गए।  

560 92/के रूप में लगभग रू. का अवैध डीजल स्टॉक है।  एम।  एच।  30 पी।  3356 कि.मी.  आरोपी के कब्जे से 1,50,000/रुपये कुल 2,06,292/रुपये जब्त किये गये तथा दो अभियुक्तों को भारतीय वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के साथ धारा 34 आईपीसी के तहत उरल पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया तथा दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  संदीप घुगे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका राउत मैडम के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक  संतोष महल्ले, स्थानीय अपराध शाखा के दशरथ बोरकर, गोकुल चव्हाण, अविनाश पचपोर, लीलाधर खंदारे, अंसार अहमद ने की।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close