महात्मा फुले जयंती के अवसर पर योजनाओं की जन-जागरूकता आज

महात्मा फुले जयंती के अवसर पर योजनाओं की जन-जागरूकता आज
अकोला - दिनांक 11 मंगलवार को महात्मा जोतिबा फुले की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक न्याय भवन निमवाड़ी में प्रात: 10 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त डॉ. अनीता राठौड़ ने जानकारी दी है।  

संत रोहिदास चर्म उद्योग एवं चमड़ा उद्योग विकास निगम के माध्यम से   पात्र हितग्राहियों को विशेष घटक योजना एवं बीज पूंजी योजना का लाभ लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है। टेनरी समुदाय के आवेदक इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, (सभी जेरोक्स प्रतियां), पासपोर्ट फोटो तीन प्रतियां, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, दर पत्रक, निवासी प्रमाण पत्र, कर रसीद, सहमति पत्र, शपथ पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड , व्यवसाय के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, परिसर की 8A या नमूना डी प्रति, व्यवसाय से संबंधित परियोजना रिपोर्ट (यदि लागत 1 लाख रुपये से अधिक है) आदि। जिला प्रबंधक ने अपील की है कि दस्तावेज जरूरी हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close