अस्तित्व फाउंडेशन ने खोली पाणपोई...

                   अस्तित्व फाउंडेशन ने खोली पाणपोई...

अकोला - पुराने जमाने मे आज के दौर के जैसी सुविधा नही होने के कारण एव एक इंन्सानियत के चलते पुण्य कमाने हेतु गाँव गाँव,शहर शहर के मुख्य चौराहो पर जरुरत मंद प्यासे लोगों को पाणी पिलाने के लिए पाणपोई खोली जाती थी।

मगर आज के इस संगणकीय युग मे भी इंन्सानियत को जिंदा रखते हुए अकोला मे बढती धुप को देखते हुए  सहकार नगर गौरक्षण रोड मे पाणपोई शुरू की गयी है।

बता दे की यह सराहनीय कार्य  अस्तित्व फाउंडेशन संचालित व अर्बन खाऊबॉय कॅफे इनके सहकार्य से स्व. रवींद्र प्रसाद बग्रेट , स्व. ताराचंद इंदोरीया स्मुर्ती प्रित्यर्थ  पाणपोई  शुरु की गयी है और यह पाणपोई जरुरत मंद प्यासे लोगों के लिये उपयुक्त ठरह रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close