अकोला जिला परिषद स्कूल गाजीपुर में बाल अधिकारों पर मार्गदर्शन

अकोला जि.प. स्कूल गाजीपुर में बाल अधिकारों पर मार्गदर्शन
अकोला - शनिवार को अकोला जिला परिषद मराठी प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर डाकली व मुर्तिजापुर में कक्षा 7 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर 'बच्चों के अधिकार, अधिकार एवं संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श ' विषय पर मार्गदर्शन दिया गया ।  

  देवीताई दिवनाले पीठासीन अधिकारी थीं। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रांजलि जायसवाल, जिला बाल संरक्षण इकाई सुनील लादुलकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरीश पुसात्कर, पुलिस पाटिल भवने, सरपंच स्वप्निल तंवर, केंद्र प्रमुख श्रीमती नेमाड़े, प्रधान जावड़े सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अकोला जि.प. स्कूल गाजीपुर में बाल अधिकारों पर मार्गदर्शन

पूजा पुसाटकर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। परिचय श्रीमती टोटलकर ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन कोंकणी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशाताई, स्वास्थ्य टीम के चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश गादम, दिगंबर महल्ले, शारदतई सरवर, साधनाताई तायदे ने काफी मेहनत की।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close