महानगरपालिका संपत्ति कर बकाया पर 31 मार्च तक (ब्याज) माफी योजना... टैक्स चुकाने के मौके का फायदा उठाए... कविता द्विवेदी

महानगरपालिका संपत्ति कर बकाया पर 31 मार्च तक (ब्याज) माफी योजना...  टैक्स चुकाने के मौके का फायदा उठाए... कविता द्विवेदी
अकोला - महानगर पालिका आयुक्त एवं प्रशासक कविता द्विवेदी के आदेशानुसार शनिवार को शहर के नागरिकों की मांग के अनुरूप संपत्ति के मालिकों को बकाया कर भुगतान को आसान बनाने के अंतिम अवसर   11 मार्च से शुक्रवार  31 मार्च 2023 तक बकाया संपत्ति कर पर पेनल्टी (ब्याज) माफी योजना शुरू की गई है।

 हालांकि अकोला महानगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए चालू वर्ष के अपने बकाये एवं करों का भुगतान कर महानगर पालिका प्रशासन को सहयोग करें तथा सीलिंग, जब्ती एवं निलामी जैसी अप्रीय कार्यवाही से बचें ।.

 आखिरी मौका -

31 मार्च, 2021 से पहले बकाया संपत्ति धारकों को भविष्य में किसी संपत्ति कर दंड अभय योजना (ब्याज माफी योजना) का लाभ नहीं मिलेगा।  कृपया ध्यान दें कि सभी बकाया संपत्ति के मालिक अपना बकाया टैक्स जमा करें और नगर निगम प्रशासन को सहयोग करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close