अकोला जिल्हा सीएससी वीएलई ने जिल्हाधिकारी से डीएम धीरज गाडगे को दोबारा रूजू करने का सौंपा ज्ञापन

अकोला जिल्हा सीएससी वीएलई ने जिल्हाधिकारी से डीएम धीरज गाडगे को दोबारा रूजू करने का सौंपा ज्ञापन

अकोला - हाल ही में जिल्हाधिकारी ने सीएससी के जिला डीएम को अपने पद से निष्कासित किया इस फैसले के विरोध में अकोला जिला के सभी सीएससी वीएलई ने जिल्हाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है की सीएससी डीएम को अपने पद पर दोबारा रूजू करे। 

ज्ञापन में बताया गया की जिल्हाधिकारी को किसी ने दिशा भूल करने का काम किया है सीएससी डीएम धीरज गाडगे ने जिले में कही लोगो को रोजगार दिया है और जिले के १००० से ज्यादा सीएससी वीएलई को हर बार सहकार्य किया है। 

अकोला जिल्हा सीएससी वीएलई ने जिल्हाधिकारी से डीएम धीरज गाडगे को दोबारा रूजू करने का सौंपा ज्ञापन
इस तरह से डीएम को अपनी पद से निष्कासित करना गलत है ज्ञापन में बताया गया की इस मामले को गंभीरता से चौकसी करे और डीएम को ७ दिनों में दोबारा अपने पद पर रूजू करे सीएससी वीएलई ने 7 दिन में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाइट : सतीश पाटिल



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close