खुश खबर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्वीकृत आवास लाभार्थियों के 271 नक्शो को मिली मंजुरी.

खुश खबर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्वीकृत आवास लाभार्थियों के 271 नक्शो को मिली  मंजुरी.

अकोला - महानगर पालिका की आयुक्त एवं प्रशासक कविता द्विवेदी द्वारा अकोला  शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आये हुए नक्शो मे आज 6 मार्च 2023 को आवश्यक दस्तावेज  लाभार्थियों से प्रस्तुत कर लंबित निर्माण योजनाओं के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु आयुक्त इनके आदेशानुसार शुक्रवार को अकोला महानगर पालिका के मुख्य डाँ.बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह मे 3 मार्च से 6 मार्च 2023 तक चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

खुश खबर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्वीकृत आवास लाभार्थियों के 271 नक्शो को मिली  मंजुरी.
जिसके तहत आज  6 मार्च तक  महानगर पालिका आयुक्त एवं प्रशासक कविता द्विवेदी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  कुल 271 नक्शो को मंजूरी दि जा  चुकी हैं।

इस अवसर पर आयुक्त के निजी सहायक जितेंद्र तिवारी , प्रधानमंत्री आवास योजना के श्रीकांत माणिकराव, विशाल गवई, प्रीतम बरगीर, नगर रचना विभाग के सहाय्यक नगरचनाकार  संदीप गावंडे, राजेंद्र टापरे,  अभियंता मनोज घाटोलकर, शनंजय तराले, लक्ष्मीकांत बांगर, निशा निकामे सहित राजेंद्र देशमुख, तुषार राख, प्रदीप गावंडे, संतोष काले व शून्य कंसल्टेंसी के मनीष भूतड़ा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close